प्रदान के अंतरराष्टीय महिला दिवस पर शिरकत की सांसद गीता कोड़ा

रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदान संस्था द्वारा आयोजित महिला अधिवेशन कार्यक्रम में चक्रधरपुर के एकजुट संस्थान ने सक्रिय रूप से भाग लिया । इस अवसर पर एकजुट के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों व अतिथि सांसद गीता कोड़ा को ब सकारात्मक पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की कई तथा किस प्रकार से बा बागान महिलाओं और बच्चों के लिए लाभदायक भूमिका निभाता है इसकी सम्पूर्ण विश्लेषण की गई । कार्यक्रम में एकजुट के युवा साथियों व ग्रामीणों द्वारा डायन प्रथा एवं महिला हिंसा विरोध विषय पर नुकड़ नाटक की प्रस्तुति भी की गई जिसका ग्रामीणों व अतिथियों ने भरपूर सराहना की एवं नारी हिंसा को समाज से रोकथाम की बात की गई । इस अवसर में लोकसभा सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने भी बा बागान व नाटक की प्रस्तुति को देख काफी उत्साहित नजर आई तथा उन्होंने बा: बागान के कार्य की काफी सराहना भी की ।कार्यक्रम में क्षेत्र के मुखिया प्रमुख व लगभग पांच सौ से अधिक ग्रामीण उपस्थित थे ।

Share this News...