प्रखंड स्तरीय बच्चों का एक दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रवि सेन
चांडिल: कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के बीआरसी मैदान में समग्र शिक्षा अभियान के तहत समावेशी शिक्षा अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता एवं असेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सरायकेला-खरसावां जिला के डीएसई प्रबला खेस उपस्थित थे. इस दौरान दिव्यांग बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के खेलकूद का आयोजन किया गया. वही खेलकूद प्रतियोगिता के समाप्ति के बाद डीएसई प्रबला खेस व बीईईओ सुरेंद्र प्रसाद के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत भी किया. असेसमेंट कैम्प में दिव्यांग बच्चो के लिए आधार कार्ड बनाने, दिव्यांग बच्चों का प्रमाण-पत्र बनाने के लिए रेजिस्ट्रेशन भी कराया गया. इस दौरान डीएसई ने कहा दिव्यांग अभिषाप नही है जरूरत है मनोवल व अटुट विश्वास. उन्होने कहा लक्ष्य रहे तो दिव्यांग भी मंजिल पा सकता है. मौके पर सीआरपी नरेश्वर प्रसाद महतो, गणेश चंद्र महतो, नरेंद्र नाथ कुमार, सुधाकर महतो, सुरेश चंद्र महतो, बीआरपी इंदजीत प्रामाणिक, सुनील महतो, शिक्षक कर्णवीर कुमार, मानिक बनर्जी, लक्ष्मण महतो, खेलराम बेदिया, हिमंाशु महतो, गुणाधर महतो, अनादी कुमार आदि उपस्थित थे.

Share this News...