जमशेदपुर, 18 नवम्बर (रिपोर्टर) : राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव के तहत जमशेदपुर में द्वितीय चरण में7 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिये सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो गई. अब अ
ागामी दिनों पत्रों की जांच, चुनाव चिन्हों के आवंटन के बाद प्रत्याशी प्रचार के मैदान में निकलेंगे. आज जिला मुख्यालय में चार विधानसभा (जमशेदपुर पूर्वी, पश्चिमी, पोटका व जुगसलाई) में कई ‘हैवी वेटÓ प्रत्याशियों ने अपना अपना पर्चा दाखिल किया. इसमें राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मंत्री सरयू राय, का नामांकन खास रहा। इन दोनो जमशेदपुर पूर्वी से नामांकन दाखिल किया। इनके अलावे कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता और गौरव वल्लभ, झाविमो के अभय सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष सह आजसू पार्टी की प्रत्याशी बुलुरानी सिंह, झामुमो के पोटका प्रत्याशी संजीव सरदार सहित कई प्रत्याशी शामिल थे. लगभग सभी प्रत्याशी पूरे तामझाम और डंका, नगाड़ा, सिंह बाजा के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंचे थे. सभी के साथ समर्थकों की भारी फौज थी. भाजपा के तीन प्रत्याशी रघुवर दास, देवेन्द्र सिंह तथा मुचीराम बाउरी एकसाथ नामांकन करने पहुंचे थे. उनकी रैली का मुख्य आकर्षण एक वाहन पर युद्धविमान ‘राफेलÓ का प्रतीकात्मक रुप था. कार्यकर्ता अपनी अपनी पार्टी का झंडा थामे हुए थे.
भाजपा के प्रत्याशी रघुवर दास पहले बाराद्वारी में सभा की, वहां से पैदल चलते हुए साकची आमबगान पहुंचे. वहां इंतजार कर रहे देवेन्द्र सिंह तथा मुचीराम बाउरी के साथ पर्चा दाखिल करने पहुंचे. कार्यकर्ताओं के हाथों में भाजपा का झंडा लहरा रहा था. वहीं भाजपा के बागी उम्मीदवार सरयू राय साकची बौद्ध मंदिर के सामने सभा करने के उपरांत कार्यकर्ताओं के साथ हाथों में तिरंगा थामे हुए धालभूम एसडीएम कार्यालय पहुंचे. इसी तरह पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता साकची आमबगान में सभा करने के उपरांत एडीसी कार्यालय पहुंचे. इसी तरह राज्य के मंत्री सह आजसू के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस भी अपने दोनों प्रत्याशियों, बुलुरानी सिंह तथा मुन्ना सिंह को साथ लेकर नामांकन के लिये पहुंचे थे. झारखंड विकास मोर्चा के अभय सिंह अपनी माता के साथ कार्यालय पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल किया. बाद में भुइयांडीह दुर्गापूजा मैदान में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, जिसमें पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया.