समाजहित में सराहनीय पहल
जमशेदपुर : कोरोना मरीजों के इलाज में काम आनेवाली कई उपकरणों को सिने तारिका माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने आज जिला प्रशासन के माध्यम से एमजीएम अस्पताल को सौंपा. इस क्रम में पप्पू ने तीन व्हीलचेयर, डेड बॉडी कवर, मास्क, ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर, हैंड ग्लब्स, शुगर और प्रेशर नापने की मशीन आदि प्रदान की. मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल ने पप्पू द्वारा समय-समय पर समाजहित में किये जानेवाले कार्यों की सराहना की.
पप्पू सरदार ने कहा कि यह चिकित्सीय उपकरण अस्पताल को प्रदान करने का प्रोत्साहन माधुरी से ही मिला है. जिस तरह बॉलीवुड के कलाकार कोरोनाकाल में लोगों की मदद कर रहे हैं, उसी को देखते हुए उन्होंने भी यह प्रयास किया. बहरहाल जिस तरीके से पप्पू सरदार ने इस कोरोनाकाल में आगे आकर मदद के लिए हाथ बढ़ाया, वैसे समाज के और भी लोगों को इस तरीके का कार्य में सहयोग करना चाहिये. मौके पर एडीएम के अलावा एमजीएम अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डा. आरवाई चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के स्वास्थ्य प्रतिनिधि राजेश बहादुर भी मौजूद थे.