नाबालिग हत्याकांड: पीड़ित परिजन से मिले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पीड़ित परिवार को सरकार देगी दो लाख मंत्री , बन्ना गुप्ता देंगे 50 हजार की सहायता राशि

सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में लापता नाबालिग हत्याकांड मामले को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे, इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने पुलिस कार्रवाई पर संतोष जाहिर किया और कहा कि मामले का स्पीडी ट्रायल चला कर सभी दोषियों को फांसी की सजा दिलाई जाएगी।

शनिवार को नाबालिकग हत्याकांड मामले की जानकारी लेने और पीड़ित परिवार से मिलकर हालचाल जानने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सरकारी लाव – लश्कर के साथ पीड़ित परिजन से मिलने पहुंचे थे , इस मौके पर जिला प्रशासन की टीम भी मौजूद रही , मंत्री बन्ना गुप्ता के परिवार से मिलने के बाद आगे न्यायिक प्रक्रिया के तहत इस जघन्य अपराध में शामिल सभी आरोपियों को फांसी की सजा मुकर्रर कराए जाने की बात कही , मंत्री मुन्ना गुप्ता ने कहा कि घटना होने के बाद पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच कर दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है , पूरे प्रकरण पर पुलिस कार्रवाई को लेकर मंत्री ने संतोष जाहिर किया है।

जिला प्रशासन दो लाख और मंत्री बन्ना गुप्ता देंगे बन्ना गुप्ता देंगे 50 हजार की सहायता राशि

इस घटना के बाद पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से मंत्री बन्ना गुप्ता ने घोषणा की है कि सरकार जिला प्रशासन के माध्यम से पीड़ित परिवार को मुआवजा के रूप में दो लाख का आर्थिक सहयोग प्रदान करेगी, साथ ही मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंत्री विवेकाधीन कोष से 50 हजार सहायता प्रदान करने की बात कही।

नशे के कारोबार पर लगे रोक , पीड़ित परिवार को मिले सुरक्षा

पीड़ित परिजन से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि नाबालिग हत्याकांड का मुख्य कारण नशाखोरी है , जो अब तक के जांच में पता चला है , ऐसे में क्षेत्र में नशे के कारोबार पर अविलंब रोक लगाना चाहिए और कानून से खिलवाड़ करने वाले दोषियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाना चाहिए , मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन को भी यह सुनिश्चित करना होगा कि पीड़ित परिवार को हर तरह से सुरक्षा प्रदान किया जाए।

गौरतलब है कि घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने सांसद गीता कोड़ा , स्थानीय विधायक और झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन , सांसद अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा द्वारा गठित टीम पहुंच चुकी है।

Share this News...