जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय के निर्देश पर भारतीय जन मोर्चा का एक शिष्टमंडल पूर्वी विधानसभा के संयोजक अजय सिन्हा के नेतृत्व में टाटानगर रेलवे के एरिया मैनेजर श्री विकास कुमार से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मिलकर रेलवे के द्वारा नानक नगर ,महानंद बस्ती सहित अन्य क्षेत्र में जो सर्वे किया जा रहा है उसे अविलंब बंद कर वहाँ के स्थानीय लोगों में जो भय का माहौल बन रहा है उसे बंद करने का आग्रह किया। शिष्टमंडल ने एरिया मैनेजर को बताया कि उक्त बस्तियों की जमीन पर पिछले 35 वर्षों से लोग बसे हुए हैं। लोगों ने अपने जीवनभर की कमाई से अपना आशियाना बनाया है। इन बस्तियो में सरकार की ओर से सभी तरह की जनसुविधाएं भी उपलब्ध करायी जा रही है। एक झटके में इन्हें उजेड़ने किसी भी हाल में नहीं दिया जाएगा। अगर रेलवे, टाटा स्टील के शह पर तोड़ने का प्रयास किया तो भारतीय जन के कार्यकर्ता इसका मुंह तोड़ जवाब देंगे और अग्र आंदोलन को मजबूर होंगे। इस संबंध में विधायक सरयू राय ने भी अपना वक्तव्य दिया है। उन्होंने बताया कि रेलवे का कहना है कई वर्षों पहले सरकर ने उक्त जमीन को रेलवे को दिया है जिसका उपयोग टाटा स्टील के लिया किया जाना है। अब टाटा स्टील चाहती है कि उक्त जमीन का उपयोग कर रेलवे वहाँ ट्रैक बिछायेगी ताकि इससे माल का अवागमन कंपनी के अंदर तक हो सके। श्री राय ने बताया है कि यदि टाटा स्टील को जमीन चाहिए तो कंपनी को खुद आगे आना चाहिए था। जमीन खाली करवाने के लिए कंपनी द्वारा रेलवे का इस्तेमाल करना उचित नहीं है। कंपनी माल के अवागमन के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार करे। यदि कंपनी को इस जमीन का उपयोग करना ही था तो बस्ती नहीं बसने देना चाहिए था। उन्होंने कह कि लोगों के सपनों के आशियाना को अब उजड़ने नहीं दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में अजय सिन्हा, विजय नारायण सिंह, आरके दुबे, प्रमोद मिश्रा, धनजी पांडे, नवीन कुमार, अमरेश कुमार अमूल्य कर्मकार आदि मौजूद थे।