सोनारी दोमुहानी व साकची गांधी घाट का किया दौरा
जमशेदपुर, 11 जनवरी : आगामी मकर संक्रांति और टुसु पर्व पर सोनारी दोमुहानी में पवित्र स्नान में जुटनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का जायजा लेने आज सांसद जमशेदपुर अक्षेस (जेएनएसी) के अधिकारी व अपने समर्थको के साथ दोमुहानी नदी घाट का दौरा किया. तत्पश्चात वे साकची गांधी घाट भी गए व वहां की स्थिति देखी. इस क्रम में उन्होंने नदी तथा इसके आसपास की गंदगी को हटाने तथा वृहद स्तर पर सफाई कार्य करने का निर्देश दिया. जेएनएसी अधिकारी से कहा कि लोगों की भीड़ को देखते हुए वे पूरे घाट परिसर को साफ कराएं, ताकि लोग सरकारी गाइडलाइन मानते हुए स्नान व पूजा पाठ कर सकें.
बाद में सांसद ने कहा कि चूंकि मकर संक्रांति और टुसु झारखंड की लोक संस्कृति से जुड़ा पर्व है. इस पवित्र स्थान पर आदिकाल से लोग स्नान आदि कर पूजा पाठ करते हैं. इसलिए इस स्थान का साफ सुथरा रखना आवश्यक है. बताया कि नदी के पानी मे भी थोड़ी गंदगी है. जेएनएसी के पदाधिकारी सिटी मैनेजर श्री गुड़िया और अनय राज ने सांसद श्री महतो को आश्वस्त किया कि उनके क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त नदी के घाट और जलाशयों की समुचित सफाई करा दी जाएगी. मौके से ही सांसद ने स्वर्णरेखा परियोजना के खरकई नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार एवं बांध प्रमंडल चांडिल के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार को भी क्रमशः खरकई और स्वर्णरेखा नदी में 14 जनवरी के पूर्व संध्या तक समुचित जल छोड़ने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, ताकि नदियों का जलस्तर ठीक रहे और नहाने के लिए स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके. ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व सांसद ने उपायुक्त सूरज कुमार को पत्र लिखकर ज़िले के सभी नगर निकाय के अधिकारी व सीओ-बीडीओ को नदी घाट व तालाब, जहज़न भी लोग स्नान करते हैं, उसकी सफाई करने का निर्देश देने का आग्रह भी किया था.
इस मौके पर सोनारी दौरे में विद्युत महतो के साथ सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, पश्चिम विधानसभा प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, भाजपा के सोनारी मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार, पार्टी के पूर्व ग्रामीण जिलाध्यक्ष सरोज महापात्र, सुनील सिंह, रीता सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष नृपेंद्र सिन्हा, कृष्णा यादव, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी सोनू ठाकुर, संजय रजक, भरत भूषण, नरेश प्रसाद, रासबिहारी प्रसाद, संजय मुंडा, राहुल तिवारी, नेहा साहू, सरिता लाल, रमेश प्रसाद, डा. राजीव यादव, दीपक घोष, विनोद सिंह यादव, शंकर सिंह, काजल मुखर्जी, सुशील हेसा, भोला सिंह, सोनाराम हेंब्रम, जयप्रकाश प्रसाद, सुनील राय, मृत्युंजय सिंह, धनेश्वर, राज, पंडित किशोर चटर्जी, कृष्णा, राकेश माझी, लक्ष्मण गोप, बनमाली सिंह मुंडा, राखु धीवर आदि शामिल थे. जबकि साकची में उनके साथ जिला प्रेस प्रभारी पप्पू सिंह, मंडल अध्यक्ष बजरंगी पांडेय, संतोष सिंह, जितेन्द्र पटेल, समल किशोर, रंजीत सिंह, लीना चौधरी, लक्ष्मी सिंह, अरूण सिंह, अंकुश मिश्रा, अभिषेक शुक्ला, गोपाल वाजपेयी आदि उपस्थित थे.