धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह जी की अध्यक्षता में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व सर्वमान्य नेता आदरणीय राहुल गांधी जी के जन्मोत्सव सादगी पूर्ण मनाने के पूर्व चीन सीमा में शहीद हुए सैनिकों के प्रति 2 मिनट मौन रखकर उपस्थित सभी कांग्रेस जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी वीरता की सराहना एवं आत्मा की शांति के लिए कामना की गई।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस के आदरणीय नेता राहुल गांधी जी ने अपने जन्म उत्सव समारोह ना कर चीन सीमा में शहीद हुए सैनिकों के प्रति संवेदना व श्रद्धांजलि अर्पित करने की आवान पर उनके जन्मोत्सव पर जिला कांग्रेस शहीद सैनिकों के प्रति 2 मिनट मौन रखकर सच्ची श्रद्धांजलि दी।
आगे श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन शहीद परिवारों के साथ है, केंद्र सरकार चीन की इस बर्बरता पूर्ण कार्रवाई का जवाब उसे उसी रूप में देनी चाहिए आज की परिस्थिति में भारतीय जनता असहाय महसूस कर रही है, भारत के प्रति विभिन्न देशों द्वारा इस तरह की बर्बरता यहां तक की नेपाल जैसी छोटी देश भी आज भारत को आंख दिखाने का काम कर रही है जो चिंतनीय है।
आगे श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस जनों के साथ शहीदों की श्रद्धांजलि जिला कार्यालय में देने के बाद जिला कांग्रेस द्वारा धनबाद रेलवे स्टेशन में जरूरतमंद लोगों के बीच एवं गोविंदपुर प्रखंड के बरमसिया, आदिवासी टोला में सैकड़ों लोगों के बीच खाद्य सामग्री, चूड़ा, गुड़, फल ,मास्क आदि का वितरण लोगों के बीच की गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र वर्मा , कार्यकारी अध्यक्ष शंकर प्रजापति ,मदन महतो, शमशेर आलम ,बीके सिंह ,योगेंद्र सिंह योगी ,मनोज सिंह ,अशोक कुमार सिंह, राजेश्वर सिंह यादव ,रमेश जिंदल ,अभिजीत राज ,पप्पू पासवान, मंटू दास ,क्रिटीभूषण रूज, अनिल साव, मनोज यादव , मुख्तार खान ,सतपाल सिंह ब्रोका, संजय सिंह चौधरी ,गंगा बाल्मीकि, प्रभात सुरोलिया, पप्पू कुमार तिवारी ,प्रसाद निधि ,बबलू दास, मोइन अंसारी ,सरफुद्दीन अंसारी, वीरेंद्र पासवान ,रूपेश सिंह, नाजिम आलम ,भोला नाथ सिंह, संजीव चौहान, महेश शर्मा, शाहबाज आलम ,अप्पू कुमार दास ,लाल बाबू यादव समेत अनेकों लोग मौजूद थे।