तीन दिनों के बाद बैंक खोलने से ग्राहकों की उमड़ी भीड़, सोसल डिस्टेंस का नही हो रहा है पालन

: काटिन स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक में जमा भीड़।
पटमदा : तीन दिनों के बाद सोमवार को बैंक खोलने से क्षेत्र के सभी बैंकों में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान ग्राहकों ने सोसल डिस्टेंस का पालन का धज्जियां उड़ाते नजर आए। कोरोना वायरस को दूर करने के लिए सरकार द्वारा ग्रामीणों को सोसल डिस्टेंस बनाकर रहने के आदेश का पालन इस क्षेत्र में नही के बराबर हो रहा है। हालांकि बाद में पुलिस आने के बाद सभी ग्राहकों को सोसल डिस्टेंस बनाकर लाइन लगवाया गया। सोमवार को काटिन बाजार स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक बांगुरदा शाखा में पेंशन राशि उठाने के लिए काफी संख्या में बुजुर्गों ने एकसाथ बैंक के मुख्य गेट को जाम लगा दिया था। कुछ इसी प्रकार नजारा बैंक ऑफ इंडिया पटमदा व बोड़ाम शाखा में भी देखने को मिला। हालांकि दोनों शाखाओं में पुलिस की तत्परता से सोसल डिस्टेंस बनाया गया।

Share this News...