संयुक्त मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो
जमशेदपुर : सड़क दुर्घटनाओं से लोगों को बचने हेतु जानकारी देने के लिये संयुक्त मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने यातायात (सड़क) सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत की. उक्त कार्यक्रम मानगो स्थित खुदीराम बोस चौक के पास यातायात पुलिस पदाधिकारी महावीर उरांव, श्रीलाल एवं अन्य के साथ मिलकर किया गया. ब्यूरो ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यह अभियान चलाने का निर्णय लिया है. वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट का उपयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने आदि की जानकारी दी गई. कई लोग इन नियमों का उल्लंघन करते भी देखे गये. उन्हें गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया. उक्त अभियान में श्रीकांत देव के अलावे कौशल सिंह, मनोज शर्मा, हरदीप सिंह, पवन अग्रहरि, योगेश लाल, हीरक घोष, भूपेंद्र सिंह, सतेंद्र कुमार, नेहा सिंह, अखिलेश कुमार दुबे सहित कई सदस्य मौजूद थे.