रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के डूमरा गांव में गुरूवार कि देर रात को झुंड से बीछङे दो हाथीयों ने घंटों उत्पात मचाते हुए घरों को तोङकर घर में रखे धानों को चट कर गया. हाथीयों का उत्पात देख ग्रामीणों ने ट्रैक्टर का साइलेंसर खोल कर जंगली हाथीयों को गांव से भगाया. ट्रैक्टर का आवाज पीछे से आते देख हाथी कुटाम जंगल कि ओर भाग गया. हाथीयों ने शशधर पातर व विलासी देवी का घर को पुरी तरह तोङकर धानों को निवाला बनाया. वहीं लांगङु सिंह मुंडा, दिनेश पातर, जहरलाल, अश्विनी सिंह मुंडा का खेत में लगे गेहूँ व लौकी आदि फसल को भी रौंद कर नष्ट कर दिया. शुक्रवार को मुखिया पंचानन पातर व वनरक्षी आदि ने क्षति का जायजा लिया व फार्म का वितरण किया. मुखिया ने सही मुआवजा देने का मांग वन विभाग के पदाधिकारियों से किया.