जमशेदपुर, 2 सितम्बर(रिपोर्टर): टाटा स्टील के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध
निदेश्क टी वी नरेन्द्रन ने कहा कि टाटा स्टील के पैंसेजर कार वाहन
निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स कंपनी से बडा ऑर्डर मिलेगा. उन्होंने कहा कि
हुंडई मोटर्स अपना नया मॉडल हैचबैक आई 10 की थर्ड जेनरेशन ला रही है.
टाटा स्टील की स्टील का प्रति कार 92 किलोग्राम खपत करेगी. टाटा स्टील की
स्टील का प्रति कार के वजन का 50 प्रतिशत होगा.
टाटा स्टील में एमडी ऑनलाइन का आयोजन किया गया. कंपनी के सीईओ ग्लोबल
प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन ऑनलाइन कर्मचारियों से रू-ब-रू हुए जिसमें
उन्होंने कर्मचारियों की समस्यओं को सुनी व उसके समाधान किए. इस मौके पर
उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि टाटा स्टील को हुंडई से मिला बड़ा ऑडर का
खुलासा किया. उन्होंनेे मंदी की दौर में ऑर्डर मिलने पर खुशी जतायी.
उन्होंने कहा कि हुंडई मोटर्स अपना नया मॉडल हैचबैक आई 10 की थर्ड
जेनरेशनल ला रही है. हुंडई कार करीब 125 लाख रुपये कार का निर्माण करेगी.
प्रति कार 92 किलोग्राम स्टील की खपत करेगी. टाटा स्टील की स्टील का
प्रति कार वजन करीब 50 प्रतिशत होगा. उन्होंने कहा कि ऑर्डर से यह पता
चलता है कि देश की दूसरी कंपनियों में टाटा स्टील की कितनी विश्वसनीयता
है. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई, टाटा बेयरिंग को टाटा
मोटर्स से 1.25 लाख बेयरिंग का आर्डर मिला है. मुंबई में एक बड़ा
स्ट्रक्चर बन रहा है यहां से भी टाटा स्टील कलिंगनगर को 200 टन स्टील का
आर्डर मिला है. उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर में बूम आ रही है. इस
मौके पर टाटा स्टील भूषण स्टील के प्रबंध निदेशक राजीव सिंघल ने कहा कि
उन्हें भी 30 हजार टन पाइप व मारूति से अच्छा आर्डर मिला है. इस मौके पर
कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट मार्केटिंग एंड सेल्स पीयूष गुप्ता ने कहा कि
वैश्विक मंदी, मानसून के कारण पिछले एक-दो माह में सेल्स में जो कमी आयी
है उसे चालू तिमाही में पूरा कर लिया जाएगा. सरकार की घोषणाओं व बाजार पर
उनकी नजर है.