नहीं काम आई मेडिकल रिपोर्ट
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते के बेटे अमरीक सिंह को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बुधवार को अमरीक सिंह ने मारपीट के पुराने मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी होने के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण करते हुए जमानत अर्जी दाखिल की थी। न्यायालय ने जमानत अर्जी खारिज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। आरोपित की ओर से मेडिकल रिपोर्ट भी दी गई थी। बताया गया था कि पीठ में काफी दर्द है। उसके खिलाफ टेल्को गुरुद्वारा में 4 नवंबर 2015 को रोनित उर्फ भूपेंद्र सिंह के साथ मारपीट के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी था। इस मामले में
सीजीपीसी के पूर्व प्रधान रहे इंद्रजीत सिंह के पुत्र दमनप्रीत सिंह के पुत्र पर भी टेल्को थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था। न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद भी अमरीक सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने पर रोनित उर्फ भूपेंद्र सिंह ने इसकी शिकायत डीजीपी, जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक और कोल्हान डीआइजी से लिखित शिकायत की थी।