रांची : 13 मई बुधवार को झारखंड में कोरोना के 4 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 177 हो गयी है. रिम्स ने रिपोर्ट जारी की है. बता दें कि कुल 680 सैंपलों की जांच की गयी थी, जिसमें 4 पॉजिटिव निकले हैं. वहीं 676 रिपोर्ट निगेटिव आये हैं. जानकारी के अनुसार रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी से 1, मांडर से 1 और कोडरमा से 2 मरीज हैं. हिंदपीढ़ी और मांडर से संक्रमितों में 2 महिला शामिल हैं, जिनकी उम्र 25 और 30 वर्ष है, वहीं कोडरमा से संक्रमितों में 19 और 32 साल के 2 पुरुष शामिल हैं.