झारखंड में 3 दिन तक भारी बारिश के आसार

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाओं का बना है क्षेत्र
राज्य के मौसम में अगले तीन दिनों तक आएगा बदलाव

रांची : झारखंड में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र, रांची की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवातीय क्षेत्र बन रहा है. 28 जुलाई से इसके कम दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है, जिसका असर राज्य के मौसम पर देखने को मिलेगा. इसकारण बुधवार से लेकर 30 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने 28, 29 और 30 जुलाई को यलो अलर्ट जारी किया है.

आज इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बुधवार को रांची, खूंटी, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, सिमडेगा, देवघर,धनबाद, दुमका, पलामू, गिरिडीह, गोड्डा, पाकुर और साहेबगंज में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. साथ ही, वज्रपात और मेघ गर्जन की भी संभावना है.

Share this News...