रवि सेन
चांडिल: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में मंगलवार को आई आंधी तुफान व बारिश से जहां मौसम कुल कुल हुआ. वहीं किसानों का खेतों मे लगे टमाटर, गेहूँ, लौकी, भेंडी, सरसो आदि रबी फसलें हवा व पानी से नष्ट हो गया. किसानों ने बताया कि हवा के झोंके से फसल गीर गया जिसमें बहुत ही घाटा होगा. तेज हवा से जहां गेहूँ गीरने से दुध भरे फलीयां नष्ट हो गया वहीं टमाटर में पानी लगने से पौधे मर जाता है. वहीं तेज आंधी से सिल्ली रांगामाटी पथ पर मिलनचैक सहित कय जगहों में पेङ भी गीरा.