*▪कल पूर्वाह्न 11:00 बजे चाईबासा परिसदन से पहिए पर भोजनालय (हॉट फूड एट योर डोर स्टेप्स) की होगी शुरुआत*
*▪दो फूड ट्रक को उप विकास आयुक्त हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना*
*▪जिला प्रशासन के द्वारा जिले के शहरी क्षेत्रों में गर्म खाना “फूड ट्रक” के माध्यम से किया जाएगा वितरित*
*▪उपायुक्त के द्वारा दी गई जानकारी- उप विकास आयुक्त के नेतृत्व में, प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी, एसडीपीओ, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के सहयोग से संचालित होगा पूरा कार्यक्रम*
===
जिला उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के द्वारा जानकारी दी गई कि लॉक डाउन के दौरान बुजुर्ग, गरीब, अशक्त लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा पर्याप्त प्रबंध किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में “फूड-ट्रक” के माध्यम से उनके घरों तक गर्म ताजा खाना की आपूर्ति कराई जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन का पूरा फोकस इस बात पर है कि कोई भी भूखा नहीं रहे। हर बेसहारा तथा अंतिम व्यक्ति तक भोजन की पहुंच हो। दैनिक मजदूरी करके जीवन यापन करने वालों से लेकर बुजुर्ग और जिन के कोई आश्रय नहीं है वैसे लोगों को प्रशासन द्वारा ताजा खाना उपलब्ध कराने की शुरुआत कल से की जाएगी। *ज्ञात हो कि फूड ट्रक के द्वारा चाईबासा और चक्रधरपुर में गर्म, ताजा भोजन के वितरण की शुरुआत कल चाईबासा परिसदन से पूर्वाह्न 11:00 बजे उप विकास आयुक्त हरी झंडी दिखाकर करेंगे।*
उपायुक्त ने कहा कि उप विकास आयुक्त श्री आदित्य रंजन के नेतृत्व में तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर चाईबासा एवं चक्रधरपुर, चक्रधरपुर एवं सदर के अंचलाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और कार्यपालक पदाधिकारी के सहयोग से जिले अंतर्गत रह रहे दिहाड़ी मजदूर, आर्थिक रूप से कमजोर, वंचित, निःशक्त, गरीब, असहाय लोगों को उनके घर तक निःशुल्क “फूड ट्रक” के माध्यम से गर्म भोजन उपलब्ध करवाने का कार्य चक्रधरपुर/ चाईबासा में प्रारंभ किया जा रहा है। जिला प्रशासन को पूरी उम्मीद है कि आपदा की इस घड़ी में सभी लोग एक दूसरे का सहारा बनेंगे।