*
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर।
पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के अध्यक्षता में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती नीरजा कुजूर सहित सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी केंद्राधीक्षक एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहें।झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची के द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 11 फरवरी 2020 से 28 फरवरी 2020 तक आयोजित होने वाली परीक्षा दो पालियों में संपन्न की जाएगी।प्रथम पाली 9:45 पुर्वाह्न से 1:00 अपराह्न तक होगी, जिसमें मैट्रिक के परीक्षार्थी शामिल होंगे एवं द्वितीय पाली 2:00 अपराह्न से 5:15 अपराह्न तक होगी जिसमें इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी शामिल होंगे।
उपायुक्त के द्वारा जानकारी दिया गया कि परीक्षा के सुव्यवस्थित ढंग से संचालन हेतु सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी एवं किसी भी परीक्षार्थी या उनके अभिभावक को मोबाइल लेकर विद्यालय परिसर में प्रवेश करना पूर्ण रूप से निषेध रहेगा। सुरक्षा दृष्टिकोण से पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है एवं 13 उड़नदस्ता टीम के द्वारा पूरे परीक्षा अवधि के दौरान निगरानी रखी जाएगी।उपायुक्त ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा हेतु जिले में 41 परीक्षा केंद्र प्रखंड स्तर पर बनाए गए हैं जिस पर कुल 14,866 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।इंटर परीक्षा हेतु जिले में 19 परीक्षा केंद्र अनुमंडल स्तर पर बनाए गए हैं, मनोहरपुर प्रखंड का अनुमंडल मुख्यालय से ज्यादा दूरी होने के कारण वहां भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है।इस बार के इंटर परीक्षा में जिला अंतर्गत कुल 7,731 परीक्षार्थी शामिल होंगे।