उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री रविशंकर शुक्ला द्वारा आज जिले में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने की पुष्टि की गई है। संक्रमित व्यक्ति का ट्रेवल हिस्ट्री है तथा उक्त व्यक्ति को जमशेदपुर पहुंचने के उपरांत एमजीएम में भर्ती किया गया था। वहीं कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने पर टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। जिलेवासियों से आग्रह है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें। पूर्वी सिंहभूम जिला में करुणा पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हो गई है आज जिस मरीज का रिपोर्ट आया है वह सिदगोडा का रहने वाला है