खरसावां: 9 जनवरी संवाददाता सरायकेला खरसावां जिला में समाहरणालय के अधीन प्रखंड, अंचल सहित सरकारी कार्यालयों में आउटसोर्स पर प्रतिनियुक्त लगभग १०० से ज्यादा ड्राइवर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सफाई कर्मचारी, अमीन, चपरासी आदि कर्मचारियों को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला है. इससे जिला प्रशासन और आउटसोर्स एजेंसी का कर्मचारियों के प्रति उदासीन रवैया स्पष्ट प्रकट होता है. वेतन नही मिलने से कर्मचारी ब्याज पर पैसे उठानें को मजबूर है. राशन दुकानदारों के द्वारा भी राशन देने से इंकार कर दिया है. वेतन भुगतान नहीं होने से जहां इनका दुर्गा पूजा का उत्साह फीका पड गया था वही अब टुसू का रंग भी फीका होने वाला है. वहीं घर का चूल्हा जलाना और परिवार चलाना भी मुश्किल हो रहा है. बताया जाता है कि सरायकेला खरसावां जिला में जिन एजेंसियों द्वारा विभिन्न सरकारी कार्यालयों में आउटसोर्स पर ड्राइवर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सफाई कर्मचारी, अमीन, चपरासी समेत अन्य कर्मचारियों को संविदा पर प्रतिनियुक्त किया गया है. इन कर्मचारियों को अगस्त और सितंबर माह का वेतन भुगतान नहीं किया गया है. कर्मचारियों ने कहा कि आउट सोर्स एजेंसी द्वारा पिछले ४ माह का वेतन नहीं दिए जाने के कारण टुसू पूजा का रंग फीका पड गया है. घर-परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. परिवार चलाने के लिए मजबूरी में लोगों से ब्याज पर पैसे उठाने पर रहे हैं. यही हालत रहे तो मजबूरी में काम छोडना पडेगा. वेतन मांगे जाने पर एजेंसी संचालक द्वारा आजकल और एक दो में कर दिये जाने की बात कही जाती है. फिलहाल वेतन मिलने का दूर-दूर तक कोई उम्मीद नही है. इस पर आउटसोर्स एजेंसी का कहना है कि जिला से बिल का क्लीयरेंस नहीं हुआ है. इस कारण कर्मचारियों का वेतन भुगतान में बिलंब हो रहा है. बिल क्लीयरेंस होने पर कर्मचारियों का वेतन भुगतान कर दिया जायेगा.