पूर्वी सिंहभूम जिले में 07 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हुई है। सभी संक्रमित का ट्रेवल हिस्ट्री है तथा पूर्व में ही संस्थागत क्वारंटाइन में रखे गए थे। कोरोना संक्रमण का पहचान होने पर संक्रमितों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। जिलेवासियों से आग्रह है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें तथा सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें। रविवार को झारखंड में 26 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें सिमडेगा से 13, जमशेदपुर से 7, गढ़वा से 3, कोडरमा से 2, रिम्स से 1 मरीज शामिल हैं. इन मरीजों की पुष्टि के बाद झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 1067 हो गयी है. आज कुल 37 मरीज सामने आये हैं.