जमशेदपुर :- जन सुविधा ट्रस्ट एवं जन मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में मुकुल मिश्रा के नेतृत्व में आज सुबह पुराना सोनारी पुराने पोस्ट ऑफिस के नजदीक सोनारी में रह रहे मुर्शिदाबाद के 20 मजदूर जो काफी समय से सोनारी में रह रहे थे उनके यहाँ खाद्य सामग्री समाप्त हो गया था इसकी सूचना मिलने पर अपने कुछ सहयोगी संग आज सुबह उन्हें लगभग 1 सप्ताह का खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया साथ ही शाम में सोनारी संबलपुरिया बस्ती में अत्यंत जरूरतमंद लोगों के बीच 15 परिवारों में भी खाद्य सामग्री वितरण किया गया इन दोनों कार्यक्रमों में मुख्य रूप से धनंजय महतो, सनातन महानंद, संजय सरकार, अतुल सिंह, लालू रजक, निपुण मिश्रा एवं कई युवकों ने सहयोग किया।