रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के रुगडी व चांडिल प्रखंड के काषीडीह टोला मुकरुमडीह में शुक्रवार देर रात करीब एक बजे झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने सिंहराज महतो एवं अजित मांझी के घर को तोड़ कर अंदर रखे करीब पांच क्युंटल घान को आहार बनाया. वहीं गांव के ही कालीपद महतो व विष्णु मुंडा का घर में रखे चावल और आलु को चट किया. वहीं रंजीत महतो व गुरुपदो महतो का लौकी व भिंडी व कटहलो को खा गया. इस खबर की सूचना मिलते ही समाजसेवी किरिटि महतो व पंसस गुरुचरण साव पीड़ितो के घर पहुंचे और वन विभाग से बात कर मुआवाजा दिलाये जाने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने वन विभाग से जल्द पंचायत में हाथी भगावो दास्ता बनाने की मांग भी किया. मालुम हो कि पिछले कई दिनों से कुकड़ू, ईचागढ़ व चांडिल प्रखंड क्षेत्र में शाम ढलते ही जंगली हाथी का उत्पात हो रहा है.