आदित्यपुर ब्रिज के पास खरकई नदी खतरे के निशान से उपर बह रही
स्वर्णरेखा में भी जलस्तर बढ़ने की संभावना
आकस्मिक स्थिति से निपटने को शेल्टर होम तैयार
अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने जेएनएसी पदाधिकारी के साथ स्वर्णरेखा व खरकई नदी के तटीय इलाकों का किया निरीक्षण, शेल्टर होम का भी लिया जायजा
मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी, अंचल अधिकारी जमशेदपुर सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी घाटशिला तथा अन्य सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी लगातार नदी के तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण कर लोगों को जलस्तर बढ़ने को लेकर कर रहे जागरूक
जमशेदपुर : पिछले दो दिनों से हुई लगातार बारिश तथा चांडिल डैम के 9 गेट आज सुबह में खोले जाने के कारण उपायुक्त सूरज कुमार ने पदाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. दोपहर 12 बजे तक जारी रिपोर्ट के मुताबिक आदित्यपुर ब्रिज साइट के पास खरकई नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है, वहीं स्वर्णरेखा में भी लगातार जलस्तर में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को शेल्टर होम में सारी सुविधा दुरूस्त रखने का निर्देश दिए हैं. एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी के साथ खरकई व स्वर्णरेखा नदी के तटीय इलाकों का निरीक्षण कर राहत बचाव संबंधी कार्यों का जायजा लिए तथा शेल्टर होम का भी निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. शनिवार को सुबह से ही नदी के तटीय इलाकों में संबंधित क्षेत्र के पदाधिकारी लगातार कैम्प करते हुए लोगों को नदी तट की तरफ नहीं जाने को लेकर आगाह कर रहे हैं. मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी, अंचल अधिकारी जमशेदपुर सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी घाटशिला तथा अन्य सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी लगातार नदी के तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण कर लोगों को जलस्तर बढ़ने को लेकर जागरूक करते हुए सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं ताकि किसी तरह से जानमाल का नुकसान नहीं हो.
उपायुक्त ने राहत सामग्री एवं राशन पैकेट्स तैयार रखने के साथ ही निचले/तटीय क्षेत्र मे रहनेवाले लोगों को लगातार माइंकिंग से वस्तुस्थिति से अवगत कराते रहने का निर्देश दिया. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को बीडीओ जमशेदपुर एवं कार्यपालिका पदाधिकारी जुगसलाई नगरपालिका के साथ समन्वय स्थापित करने, अपर उपायुक्त को मानगो क्षेत्र तथा एसडीएम धालभूम को जेएनएसी पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु टीमें तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं. उप विकास आयुक्त, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी व जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जिला उपायुक्त ने भोजन के पैकेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिये हैं. उपायुक्त ने निदेशक डीआरडीए एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को एनडीआरएफ एवं टाटा स्टील सीएसआर समूह के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को संपादित करने एवं तीरपाल तैयार रखने का निर्देश दिये है. साथ ही निदेशक एनईपी एवं अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला को घाटशिला अनुमंडल में बाढ़ संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर जांच करने के निर्देश पूर्व में ही जारी किए गए हैं. उपायुक्त ने संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे नदी किनारें के क्षेत्रों में नहीं जाएं तथा जिला प्रशासन द्वारा घोषणा किए जाने पर शेल्टर कैम्प में चले जाये, ताकि किसी तरह से जानमाल की क्षति न हो.