चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उराँव ने सीएम से की मुलाकात, कोरना से उत्पन्न समस्या के समाधान को लेकर दो घंटे हुआ मंथन

सीएम ने विधायक सुखराम के कार्यों की सराहना की, कहा इसी तरह कोरोना के जंग में एकजुट होकर काम करना है

लाह और तसर की खेती को मिलेगा बढ़ावा, खदान भी जल्द खुलेंगे : सीएम

सीएम से मुलाकात रहा सकारात्मक, सभी बिन्दुओं पर सीएम का मिला साथ

चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उराँव ने आज सूबे के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से उनके आवास में जाकर मुलाकात की। मुख्यमंत्री से हुए इस मुलाकात में विधायक सुखराम उराँव ने वैश्विक महामारी कोरोना के कारण उनके क्षेत्र में उपजी विभिन्न समस्याओं को रखा और समस्याओं के निदान को लेकर विचार विमर्श किया। तकरीबन दो घंटे तक सीएम के साथ चली इस बैठक में विधायक ने खुलकर क्षेत्र की कई समस्यों पर सीएम का ध्यान आकर्षित किया. विधायक सुखराम उराँव ने मुख्य रूप से विभिन्न राज्यों में फंसे हजारों संख्या में वापस लौट रहे प्रवासी मजदुर, उनके क्वारेंटाईन की समस्या, चक्रधरपुर रेलवे कोविड स्पेशल अस्पताल में चिकित्सा कर्मियों को हो रही असुविधा, प्रशासनिक लापरवाही, गैर जिम्मेदार लापरवाह अधिकारी, दो महीने से ग्रामीण ईलाकों में बंद पड़े हाट-बाज़ार से गाँव में उत्पन्न समस्या, वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को गृह क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने सहित कई प्रमुख बिन्दुओं पर विधायक ने चर्चा की.

मुलाकात के दौरान सीएम ने विधायक सुखराम उराँव की सभी समस्याओं के निदान को लेकर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया. सीएम हेमन्त सोरेन ने माना की चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में भारी संख्या में मजदुर वापस लौट रहे हैं. सीएम ने विधायक की प्रशंसा करते हुए कहा की सुखराम उराँव के द्वारा प्रवासी मजदूरों को जिस तन्मयता के साथ सहयोग और सुविधा प्रदान कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा की इसी तरह हमें एकजुट होकर लोगों की मदद कर कोरोना से जंग जीतना है. सीएम ने कहा की वापस लौट रहे मजदुर भाइयों को स्वस्थ रखन उनकी पहली प्राथमिकता है और दूसरी प्राथमिकता उन्हें रोजगार देना है. विधायक सुखराम उराँव के जानकारी देने के बाद सीएम ने कहा की पश्चिम सिंहभूम जिले में लाह और तसर उद्योग को सरकार बढ़ावा देगी. इस उद्योग में ग्रामीणों को रोजगार देकर उनके आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी.

वहीँ लौह अयस्क खदानों को भी जल्द से जल्द खोलने के लिए सरकार प्रयासरत है ताकि खदानों के सञ्चालन से भी लोगों को आर्थिक आय का श्रोत मिले. सीएम ने कहा की जिले में रेलवे कोविड अस्पताल सहित अन्य जगहों के स्वास्थ्य चिकित्सा कर्मियों को हर सुविधा देने के लिए सरकार कृत संकल्पित है इस दिशा में भी काम जारी रहेगा. सीएम से हुई मुलकात के बाद विधायक सुखराम उराँव ने बताया की बैठक सकारात्मक रहा. सीएम हेमंत सोरेन ने विधायक के द्वारे बताये गए समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना और उसके निराकरण और सुझाव पर भी सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया. विधायक ने सीएम को सभी विधायकों के विधायक फंड से महिलाओं को सिलाई मशीन देने का भी सुझाव दिया. विधायक ने कहा की यहाँ की महिलाएं सिलाई कढाई का काम करने दुसरे राज्यों में जाती हैं जहाँ उनको शारीरिक आर्थिक शोषण का शिकार बनना पड़ता है. ऐसे में झारखण्ड सरकार महिलाओं को सिलाई मशीन देकर स्वावलंबी बना सकती है. इस मुद्दे पर भी सीएम ने विधायक के सुझाव का स्वागत किया है.

विधायक सुखराम उराँव ने पत्रकारों को भी कोरोना योद्धा बताते हुए पत्रकारों को भी सुविधा देने की मांग की सीएम से की. इस मामले में सीएम हेमन्त सोरेन ने कहा की उनके द्वारा उनके कार्यकाल में पत्रकारों का बीमा योजना शुरू किया गया था. लेकिन पिछली सरकार ने पत्रकारों के इस योजना को ध्यान ही नहीं दिया. सीएम ने कहा की पत्रकार भी जान जोखिम में डालकर खबर निकाल रहे हैं, लोगों को कोरोना से जुडी खबर देकर जागरूक कर रहे हैं. कोरोना योद्धा पत्रकारों के लिए भी सरकार चिंतित है और उनके सुविधा सहयोग को लेकर सरकार बहुत जल्द फैसला लेगी.

Share this News...