चक्रधरपूर।
कोविड 19 को रोना को लेकर पूरे जिले में प्रशासन के द्वारा जिस प्रकार से आम जनता को कोरोना से बचाने के लिए तैयारी की गई है एवं लगातार जिला से लेकर अनुमंडल, प्रखंड व थाना तक सक्रिय है इसके लिए जिले के डीसी एसपी डीडीसी समेत अनुमंडल,प्रखण्ड ,अंचल व थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवान सभी लोग धन्यवाद के पात्र हैं विधायक सुखराम उरांव ने कहा जिले के डीसी व एसपी डीडीसी,सिविल सर्जन लगातार आम जनता के हित में चलाए जा रहे कार्य की प्रशँसा किये है।
विधायक श्री उरांव ने चक्रधरपूर विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायत प्रतिनिधि ,नगर के वार्ड प्रतिनिधि से अपील करते हुए कहा है कि कोई भी गरीब भूखा नही रहे इसके लिए सभी की जिम्मेदारी है वे अपने अपने क्षेत्र में नजर रखे । के डीसी एवम डीडीसी से भी उनकी वार्ता हुई है जरूरतमन्दों को सुविधा हर हाल में मिलेगी ।उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि हमे शोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए कार्य करना है एवम वर्तमान जो समय है हम सभी को मिलकर कोरोना के खिलाफ व्यापक संघर्ष करना है इसी बीच हमे आम जनता व जरूरत मन्दो के लिए सरकार की और से दी जाने वाली खाधान्न सामग्री को ईमानदारी पूर्वक लोगो तक पहुंचना है । उन्होंने ईद से बात को दोहराते हुए कहा कि प्रशासन हम सभी के बेहत्तर स्वास्थ्य के लिए कार्य कर रहे है अतः हम सभी का कर्तव्य बनता है कि प्रशासन को सहयोग करे ।