गोविंदपुर बना शहर का पहला ‘कंटेनमेंट जोनÓ आवश्यक सेवा बहाल रखने को नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त व बना कंट्रोल रुम

जमशेदपुर, 20 मई (रिपोर्टर) : गोविंदपुर में कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाये जाने के बाद जिला प्रशासन ने कदम उठाते हुए एहतियात के तौर पर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने गोविंदपुर को ‘कंटेनमेंटÓ तथा ‘बफरÓ जोन के रुप में इलाका को चिन्हित कर सील करने का आदेश जारी कर दिया है. यह तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. जमशेदपुर में इसके पहले अलग-अलग क्षेत्रों में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये थे, लेकिन सभी मरीज दूसरे शहरों से आकर सीधे या तो अस्पताल या क्वारंटिन सेंटर पहुंचे थे. इस कारण शहर का कोई इलाका अबतक कंटेनमेंट या बफर जोन के रुप में चिन्हित नहीं किया गया था. आज भी जो पांच मरीज मिले हैं, उनमें तीन गोविंदपुर के हैं, जहां कंटेनमेंट व बफर जोन चिन्हित किया गया है, जबकि मानगो एवं टुइलाडुंगरी के मरीज बाहर से आने के बाद सीधे अस्पताल पहुंचे थे, जिसकारण वे दोनों क्षेत्र सुरक्षित है. जिला प्रशासन के अनुसार मुर्मू क्लीनिक से पायल लेडीज कॉर्नर तक तथा गोप पेट्रोल पंप से प्रज्ञा केन्द्र तक कंटेनमेंट जोन रहेगा. जबकि बफर जोन के रुप में गणेश स्टोर से रेलवे क्रॉसिंग तथा अजय सिंह के आवास से जेवियर स्कूल तक का स्थान चिन्हित किया गया है.
कंटेनमेंट जोन के लोगों को उस क्षेत्र से निकलने तथा वहां प्रवेश करने पर पूरी तरह रोक रहेगी. एक तरह से यह क्षेत्र पूरी तरह सील कर दिया जाएगा. सिर्फ आवश्यक सेवा संबंधी वाहनों के जाने की अनुमति होगी. यह इलाका वह है, जो संक्रमित व्यक्ति के पाये जाने के तीन किलोमीटर के परिधि में होगा. यहां के सभी लोगों की कोरोना की जांच तथा सेनिटाइज किया जाएगा. साथ ही यहां हर आवश्यक सेवा पहुंचाना जिला प्रशासन का जिम्मा होगा. जबकि बफर जोन के लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाकर इसके संक्रमण से बचने के उपाय बताये जाएंगे. उन्हें गहन जांच-पड़ताल के बाद ही उस क्षेत्र से बाहर जाने या वहां तक आने की अनुमति होगी.

कंटेेनमेंट जोन हेतु बनाये गये नोडल पदाधिकारी
कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सेवा की आपूर्ति हेतु जिला प्रशासन ने नोडल पदाधिकारी के रुप में मनोनीत किया गया है.
1. जमशेदुर अंचलाधिकारी (9771980301)
2. सीएचसी जुगसलाई के मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज (7903938498)
3. संतोष कुमार, मार्केटिंग ऑफिसर (8987587776)
4. बलवंत सिंह, सीआई इंचार्ज (9430739313)
5. शम्मी तिग्गा (जेई)-7856969589)
6. सुनील महतो (पंचायत सचिव)-6204734473
7. लक्ष्मीकांत महतो (पंचायत सचिव)-9279433592

सामुदायिक भवन में बना कंट्रोल रुम
प्रशासन के निर्देश के बाद गोविंदपुर सामुदायिक भवन में कंट्रोलरुम बनाया गया है, जिसके वरीय प्रभारी में जमशेदपुर अंचलाधिकारी (9771980301) रहेंगे. उनकी सहायता हेतु और 5 लोगों की प्रतिनियुक्ति हुई है. इसमें डा. नवीन चंद्र सिंह, सत्येन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र ठाकुर, अखिलेश्वर प्रसाद तथा राजकुमार पंडित शामिल हैं.

Share this News...