गोविंदपुर कंटेनमेंट जोन खोलने को लेकर किया हंगामा, 2 दिन बाद खुलने का मिला आश्वासन

जमशेदपुर : गोविंदपुर जनता मार्केट रोड के निवासियों ने कंटेनमेंट जोन के सील को खोलने को लेकर गुरुवार को हंगामा मचा दिया। इन लोगों का कहना था की 20 मई को सीलिंग के दौरान 15 दिन तक कंटेनमेंट जोन सील करने की बात कही थी। आज गुरुवार को उसकी मियाद 15 दिन पूरी हो गई। इसलिए सील खोलते हुए सामान्य स्थिति बनाने की मांग की गई। कंटेनमेंट जोन के खिलाफ विद्रोह करते हुए सुबह दर्जनों लोग एक साथ घरों से निकल गए हैं। इस पर पुलिस ने सख्ती बरतने की कोशिश की। पुलिस इन्हें अपने घरों में जाने हिदायत देती रही। इधर सुबोध चंद गोराई में कहा कि कंटेनमेंट सील खोलने के लिए आग्रह करने के लिए लोग घर से निकले तो पुलिस में हम लोगों पर डंडा तान दी। सूचना मिलने के बाद स्थानीय बीडीओ मलय कुमार उपस्थित हुए। इस दौरान क्षेत्र के मूर्तिकार सुबोध चंद्र के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें कंटेनमेंट जोन के सील को खोलने की मांग की गई। वार्ता के दौरान यहां के निवासियों ने अपनी अपनी बातें और समस्याएं रखी। कुछ महिलाओं ने कहां की कंटेनमेंट जोन बनाने के बाद स्थानीय लोगों के साथ ही साथ टाटा मोटर्स भी छुआछूत की भावना देख रही है। इससे यहां के लोगों को स्थानीय कंपनियों में नौकरी नहीं दी जा रही। कुछ महिलाओं ने कहा कि झाड़ू करने के दौरान टोका टाकी किया जाता है। सुबोध चंद्र ने कहा कि मैं अनाथ आश्रम शक्तिपीठ में सामाजिक कार्य के तहत लोगों खाना पहुंचाने समेत अन्य कार्य करता हूं, जिसमें मुझे विघ्न उत्पन्न हो रही है। सभी को बातों को सुनने के बाद बीडीओ मलय कुमार ने कहा कि इस संबंध में मैं उपायुक्त महोदय को कंटेनमेंट जोन के 15 दिन होने की सूचना दे चुका हूं। डीसी महोदय ने 2 दिन और इंतजार करने की बात कही है। डीसी द्वारा मिले सूचना को सभी के साथ साझा किया गया। इसके बाद सभी लोग अपने अपने घरों को लौट गए। अब संभावना है कि रविवार तक कंटेनमेंट जोन की सील खोल दी जाएगी। मालूम हो कि क्षेत्र में एक व्यवसायी वर्ग के एक ही परिवार के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव होने पर 20 मई को जमशेदपुर का पहला कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील की गई थी।

भड़काने वाले नेताओं पर पुलिस की नजर
पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों को कुछ तथाकथित नेताओं ने भड़काया है। महिलाओं को आगे कर कंटेनमेंट जोन सील को खोलने की मांग को लेकर विद्रोह करना गलत बात है। इन नेताओं पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है।

इलाजरत युवती की हालत स्थिर

गोविंदपुर जनता मार्केट रोड की पहली कोरोना पॉजिटिव युवती फिलहाल 20 मई से टीएमएच के कोविड वार्ड के आईसीयू में इलाजरत है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार इस युवती की हालत अभी स्थिर बनी हुई है। बाकी परिवार की स्थिति सामान्य हो चली है। स्थिति में पूरी सुधार होने के बाद सी डिस्चार्ज दी जाएगी। मालूम हो कि यह युवती अपने माता-पिता के साथ दिल्ली हृदय संबंधी रोग के इलाज कराने दिल्ली गयी हुई थी। इलाज के बाद 9 मई को शहर गोविंदपुर लौटी थी। तब से उसकी तबीयत खराब रहती थी।

Share this News...