रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
बीडीओ ने पीडीएस दुकानों का किया औचक निरीक्षण, प्रतिदिन दुकान खोलने का निर्देश, गड़बड़ी करने पर सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी*
अनाज के वितरण में भ्रष्टाचार रोकने के लिए सरकार के निर्देश पर सोमवार को गोइलकेरा के बीडीओ सुधीर प्रकाश ने जन वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीडीएस डीलरों के रजिस्टर, स्टॉक आदि की जांच की। गोइलकेरा में रामचंद्र प्रसाद की पीडीएस दुकान के निरीक्षण के बाद बीडीओ ने प्रतिदिन ससमय दुकान खोलने व अनाज के वितरण का निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि मई माह का अनाज भी आ गया है। लाभुकों को पारदर्शी तरीके से इसका वितरण किया जाए। गड़बड़ी करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने तरकटकोचा पंचायत के कैरम गांव स्थित बिरहोर कॉलोनी का भी जायजा लिया। इस कॉलोनी में आदिम जनजाति के लोग निवास करते हैं। बीडीओ ने आदिम जनजाति परिवारों से मिलकर उन्हें दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। घरों में जाकर अनाज की उपलब्धता देखी। बिरहोरों से निःशुल्क मिलने वाले अनाज के बारे में भी पूछा। इस दौरान बीडीओ ने तरकटकोचा पंचायत के मुखिया सिंगराय केराई को आवश्यक निर्देश दिए