श्याम रंग में रंगा शिव मंदिर, गूंजे खाटू वाले के जयकारे
जमशेदपुर : श्री श्री साकची शिव मंदिर एवं श्री श्याम परिवार का श्री श्याम महोत्सव शिव मंदिर में धूमधाम से मनाया गया. महोत्सव को लेकर पूरे मंदिर परिसर को फूलों से श्याम बाबा का दरबार सजाया गया था. शोभा (निशान) यात्रा की परंपरा बनाये रखने के उद्द्ेश्य से मात्र 101 भक्तों ने श्याम नाम की ध्वजा लिए निकले. इसका शुभारंभ साकची शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बाबा के जयकारे से हुआ, जो साकची पलंग मार्केट चौक, कालीमाटी रोड, सागर होटल चौक से काशीडीह होते हुए वापस मंदिर पहुंचकर बाबा श्याम को निशान अर्पित किया.
मंदिर परिसर में रात्रिबेला में भजनों की अमृत वर्षा हुई, जिसमें भजन गायक जयपुर के अविनाश शर्मा ने कई भजन प्रस्तुत किये. उनका साथ शहर के गायक महावीर अग्रवाल ने दिया. उन्होंने गणपत बलकारी जी… से शुरुआत की. बाद में कीर्तन मे यूं ही होता रहे तेरा ये दीदार सांवरे…, खुला हुआ है खुला रहेगा…, नैना ने सुरतिया तेरी बहुत सतावें रे…, गर जोर मेरो चाले हीरा मोत्या से नजर उतार दूं…, मेरे सपनों मे आते हैं बाबा श्याम… आदि भजनों की प्रस्तुति दी.
ध्वजा एवं अखंड ज्योत की पूजा
ध्वजा पूजन मंगलवार की सुबह 11 बजे अनीता-गिरधारी लाल खेमका, बबीता-पवन खेमका, मनीषा-बबलू अग्रवाल एवं अंशुइया-नरेश अग्रवाल ने किया. संध्या 8.30 बजे अखंड ज्योत की पूजा यजमान मंजु-राजकुमार चंदूका ने की.
कार्यक्रमों में इनका रहा योगदान
अनुष्ठान को सफल बनाने में सुभाष साह, कमलेश चौधरी, नरेश अग्रवाल, उमेश साह, नरेश सिंहानिया, सुरेश अग्रवाल, बबलू अग्रवाल, मोहित साह, गिरधारी लाल खेमका, पवन खेमका, ऋषभ मूनका, शुभम देबुका, शंकर लाल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल पप्पू, तुषार जिंदल, यश अग्रवाल, अंकित मूनका, मनीष शर्मा, घनश्याम अग्रवाल, अमर डंगबजिया, उमंग अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, अमन खेमका, अमन नरेडी, विवेक अग्रवाल, महेश अग्रवाल, अमित साह, राहुल चौधरी आदि का योगदान रहा.