कोविड 19 अस्पताल से आज 8 मरीज स्वास्थ्य होने पर किया गया डिस्चार्ज ,डीसी एसपी व डीडीसी रहे मौजूद

चक्रधरपुर
कोविड-19 समर्पित रेलवे अस्पताल, चक्रधरपुर के आइसोलेशन वार्ड से शुक्रवार को आठ(08) कोरोना पीड़ित व्यक्ति को दोबारा जांच के उपरांत रिपोर्ट नेगेटिव आने पर जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त के उपस्थिति में डिस्चार्ज किया गया । अब कोविड 19 में 23 मरीज का इलाज जारी है ।
इस अवसर पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ ओम प्रकाश गुप्ता अनुमण्डल अस्पताल के प्रभारी डॉ आरएन सोरेन समेत रेलवे डॉक्टर एस सोरेन डॉ जी सोरेन समेत मेडिकॉल टीम मौजूद
******
अब कोविड 19 अस्पताल में 23 मरीज का इलाज चल रहा है
एक साथ 8 – 8 मरीज का डिस्चार्ज किये जाने से जिला प्रशासन समेत मेडिकॉल टीम मे भी उत्साह दिखाई पड़ रहा है सभी मरीजो को खाधान्न समेत अन्य सामग्री डीसी एसपी समेत अन्य अधिकारियों के द्वारा मरीजो को दिया गया।
*********
कोरोना के क्षेत्र में जिस प्रकार रिकवरी का खबर आ रही है उससे जिला प्रशासन समेत मेडिकल टीम में भी खुशी दिखाई पड़ रही है ।एक साथ 8 -8 मरीज का रिकवरी होना निश्चित रूप से कोरोना पॉजिटिव के क्षेत्र में उत्साह का माहौल है एवं पूरी तरह मेडिकल कर्मी भी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

Share this News...