रांची : झारखंड में भी कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी स्कूल कॉलेज और कोचिंग सेंटर 14 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है. सभी पार्क, मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल और शॉपिंग मॉल भी बंद रहेंगे. सभी सरकारी कार्यक्रम समारोह को भी 14 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है. विधानसभा में भी आम दर्शकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में यह जानकारी देते हुए कहा, राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में आइसोलेशन सेंटर बनेगा. राज्य में सभी प्रमंडल में कोरोना जांच के लिए लैब स्थापित किए जाएंगे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को तैयार किया गया है.
सरकार चाहे तो किसी भी संदिग्ध की जांच करा सकती है. अगर किसी ने भी मना किया तो उसे सजा भी हो सकती है. मुख्यमंत्री ने कहा. जिला अधिकारियों को यह शक्तियां दी जा रही है. राज्य सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 200 करोड़ रुपये की व्यस्था की है.
कोरोना वायरस के मद्देनजर झारखंड में भी लगातार एलर्ट जारी है. भाजपा के दिग्गज नेता बाबूलाल मरांडी ने पहले ही कोचिंग और स्कूल कॉलेजों को बंद करने की मांग की थी. भाजपा ने भी सरकार से अपील की थी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राज्य को और सतर्क रहना चाहिए.