संस्था के मालिक तथा कर्मचारियों की हालत हो चुकी दयनीय
जमशेदपुर : सुभाष युवा मंच के अध्यक्ष और राज्य पर्वेक्षण बोर्ड के सदस्य पारस नाथ मिश्रा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट कर होटल और कोचिंग संस्थान को शीघ्र खोलने का आग्रह किया है. श्री मिश्रा ने कहा कि कोचिंग संस्थान में केवल वैक्सीन लिए हुए शिक्षक और विद्यार्थियों को आने की अनुमति मिले. होटल में भी सभी कर्मचारियों की वैक्सीनेशन सुनिश्चित होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी, हाउस कीपिंग, कर्मचारियों की स्थिति बेहद खराब है. ज्यादातर संस्थान बंद के कगार पर है, यदि इन्हें खोलने की अनुमति मिल जाती है तो इन व्यवसायों को जान मिल जाएगी और हज़ारों लोग भुखमरी से बच जाएंगे. पारस ने अन्य विधायक और सांसदो से भी ट्विटर और व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हें इसमें मदद कर जान बचाने का आग्रह किया है. पारस नाथ मिश्रा ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जी आग्रह को गंभीरता से लेंगे और होटल और कोचिंग संस्थान को खोलने की अनुमति मिलेगी.