कुशल संगठनकर्ता हैं ज्ञानरंजन सिन्हा धनबाद जिला ग्रामीण जिलाध्यक्ष की मिली जिम्मेवारी

धनबाद, 19 जुलाई (रिपोर्टर) : धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा के प्रथम जिला अध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा टुंडी प्रखंड के लालाटोला गांव निवासी हैं. उनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक है. वे जमीन से जुड़े कर्मठ कार्यकर्ता हैं. टुंडी क्षेत्र में वे 1984 से राजनीति में सक्रिय हैं तथा कई वर्षों तक पत्रकारिता भी कर चुके हैं. टुंडी क्षेत्र के गांव गांव जाकर साक्षरता आंदोलन खड़ा किया तथा वर्ष 1990 से 2005 तक धनबाद जिला साक्षरता आंदोलन के सक्रिय सिपाही भी रहे. वर्ष 2010 से 2019 तक झारखंड विकास मोर्चा के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी का उन्होंने निर्वहन किया. क्षेत्र में उनकी छवि काफी मिलनसार, मृदुभाषी की है. निर्विवाद ज्ञानरंजन सिन्हा को राजनीतिक क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव है. वे बार एसोसिएशन धनबाद के महासचिव देवीशरण सिन्हा के अनुज हैं. टुंडी जैसे पिछड़े क्षेत्र में इनकी अगुवाई में करीब 2 माह तक बाबूलाल खिचड़ी केंद्र में मोदी आहार का वितरण किया गया था.

Share this News...