कमलपुर थाना क्षेत्र में बिजली विभाग ने चलाया छापामारी अभियान, चोरी छिपे बिजली जलाने के आरोप में 9 लोगों के खिलाफ कमलपुर थाना में मामला दर्ज

पटमदा : कमलपुर थाना क्षेत्र के रागडीह व काटिन बाजार में बुधवार को बिजली विभाग के द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर चोरी छिपे लाईन जलाते पकड़े जाने पर 9 लोगों के खिलाफ कमलपुर थाना में कनीय विद्युत अभियंता सुरेश प्रसाद चौधरी के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। इसमें मुख्य रूप से काटिन बाजार में लाईन होटल संचालक भूषण सिंह, रागडीह गांव के मधु सिंह, नारायण षाड़ंगी, गुरुचरण महतो, चैतन कुंभकार, नंदलाल कुंभकार, रामु सोरेन, सुनील कुंभकार व मदन कुंभकार शामिल हैं। जिसमें भूषण सिंह को 20 हजार बाकी अन्य आरोपियों को 4 – 4 हजार रुपये की फाइन लगाया गया है। जानकारी देते हुए कनीय अभियंता सुरेश प्रसाद ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं का बकाया बिल जमा नही करने से वर्ष 2017 से ही लाईन काट दिया गया था। उसके वावजूद सभी उपभोक्ता चोरी छिपे लाईन जलाने का काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि अभी अवैध रूप से बिजली जलाने के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा और पकड़े जाने पर कानूनी करवाई भी की जाएगी। छापेमारी अभियान में मुख्य रूप से सहायक विद्युत अभियंता अमरजीत प्रसाद, कनीय अभियंता सुरेश प्रसाद चौधरी, बिजली मिस्त्री प्रीतम कुमार भारती, अशोक महापात्र व मोहम्मद महमूद के अलावे कमलपुर थाने के पुलिस जवान शामिल थे।

Share this News...