कई योद्धाओं के कारण ब्लड बैंक बना ‘जीवनदाता’

जमशेदपुर : वर्तमान समय में जहां कोरोना ने अपना विकराल रूप दिखा रहा है, ऐसे समय में पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना चुका जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रथम पंक्ति में कार्य करनेवाले कई योद्धा ब्लड बैंक के जीएम संजय चौधरी के मार्गदर्शन में स्वयं और अपने परिवार की चिंता छोड़ निरंतर समाज व देश के लिए अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. पूरे कोरोनाकाल में हर विषम परिस्थिति में रक्त की कमी को सभी सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर इस कमी को पूरा किया.
जमशेदपुर ब्लड बैंक की प्लाजमा डोनेशन प्रक्रिया को सुचारू परिचालन करनेवाले इन योद्धाओं में मनोज कुमार, शुभोजीत मजुमदार, अनुप श्रीवास्तव, धनजंय प्रसाद, सन्टु दास, कृष्णेन्दु धारा एवं स्वपन राणा हैं. कोरोना से जंग लड़ रहे मरीजों को जिन्हें प्लाज्मा रक्त की जरुरत पड़ रही है, उनके लिए उपायुक्त के दिशा निर्देश पर स्मिता नागेशिया (प्रोबेशनरी डिप्टी कलेक्टर सह प्लाज्मा दान के नोडल अधिकारी) की देखरेख में इन योद्धाओं ने अपने स्तर से एवं कई संस्थाओं के सहयोग से प्लाज्मा रक्तदान का भी कीर्तिमान स्थापित किया.

Share this News...