ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन ने शराबबंदी तथा अनुमंडल अस्पताल को चालू करने की मांग को लेकर निकाला रैली

रवि सेन
चांडिल: ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन के बैनर तले गुरुवार को शराबबंदी तथा नवनिर्मित अनुमंडल अस्पताल को अविलंब चालू करने की मांग को लेकर रैली निकाला तथा अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौपा. इस दौरान विशाल जुलूस पर हाथों में तख्तियां लिए जिसमें लिखा था पूर्ण शराबबंदी लागू करना होगा, छात्राओं तथा महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा की गारंटी करनी होगी, 100 बेड वाला नवनिर्मित अनुमंडलीय अस्पताल को अविलंब चालू करना होगा, गगनभेदी नारों के साथ चांडिल बाजार का परिभ्रमण करते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचा तथा सभा में तब्दील हो गया. सभा को ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन के दुखनी माझी, जयश्री पाल आदि ने संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए झारखंड राज्य सचिव सनका महतो ने कहा कि जब बगल का राज्य बिहार में शराबबंदी लागू होता है तो हमारा यहां क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि शराबबंदी इसीलिए जरूरी है क्योंकि शराब के चलते आए दिन रोड एक्सीडेंट की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, हमारे युवाओं में नीति नैतिकता का पतन हो रही है, जिसके चलते महिलाओं तथा छात्राओं के ऊपर अत्याचार की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. घर घर में अशांति फैल रही है. उन्होंने कहा चांडिल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम बदलकर अनुमंडलीय अस्पताल किया गया लेकिन सिर्फ दो ही डॉक्टर कार्यरत है. डिलीवरी रोगियों के अलावा किसी भी रोगी के लिए बेड की कोई व्यवस्था नहीं है. इसलिए नवनिर्मित 100 बेड वाला अनुमंडलीय अस्पताल को अभिलंब चालू किया जाए. इन सारे मांगों को लेकर महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर संध्या देवी, फुल मनी हांदसा, सुचित्रा सिंह सरदार, बुधनी हांसदा, फुलोचना सोरेन, दुली मांझीयान, करनी हांसदा, टुसुमनी बेसरा, पूतनी माझी आदि उपस्थित थे.

Share this News...