ऑटो चालक ब्लू सफारी व बस चालक खाकी ड्रेस में आएंगे नजर

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीसी का निर्देश

जमशेदपुर: उपायुक्त सूरज कुमार ने आज जिला सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर संबंधित पदाधिकारी एवं अन्य स्टेक होल्डरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बताया गया कि वैसे ऑटो संचालक जिनका निबंधन किसी ऑटो एसोसिएशन से नहीं है उन्हे अनिवार्य रूप से निबंधित कराने को कहा गया, अन्यथा जांच में पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी. सभी निबंधित ऑटो में ड्राइवर के पीछेवाली सीट पर संपूर्ण पहचान (नाम, आधार नंबर, पता एवं मोबाइल नंबर) प्रदर्शित करवाने का निर्णय लिया गया. निबंधित ऑटो चालकों के लिए ब्लू सफारी ड्रेस कोड एवं नेम प्लेट लगाने तथा बस चालकों के लिए खाकी ड्रेस रखने का निर्णय लिया गया. उपायुक्त ने कहा कि रांग साइड में ड्राइविंग करनेवालों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें. बैठक में धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी, अपर उपायुक्त, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, जिला परिवहन पदाधिकारी, ट्रैफिक डीएसपी, एनएचएआई व स्टेट हाईवे के प्रतिनिधि, सड़क सुरक्षा सेल (परिवहन कार्यालय) के प्रतिनिधि तथा अन्य उपस्थित थे.

स्पीड ब्रेकर को पेंटिंग से हाईलाइट करे
उपायुक्त ने द्वारा सभी स्पीड ब्रेकर को हाईलाइट करने तथा रंबल स्ट्रीप (छोटा स्पीड ब्रेकर) के आगे एवं पीछे भी सफेद पेंट से मार्किंग करने का निर्देश दिया. जुस्को के प्रतिनिधियों को मरीन ड्राइव में ‘यहां गाड़ी खड़ा करना मना है, ऐसा करते पाये जाने पर दंडित किया जाएगाÓ का साइनेज लगाने का निर्देश दिया गया. एनएच एवं एसएच स्थित पुल-पुलिया में पहुंच पथ पर साइनेज लगाने हेतु भी कहा गया.

Share this News...