एसडीएम ने परसुडीह कृषि बाजार समिति में की औचक छापामारी कहा खाद्यान्न की नहीं है कमी, लोग घरों में स्टॉक न करें अजय महतो

जमशेदपुर, 24 मार्च (रिपोर्टर) : कोरोना की आड़ में व्यापारियों द्वारा खाद्यान्न की कालाबाजारी की शिकायत मिलने के बाद धालभूम अनुमंडलाधिकारी चंदन कुमार ने परसुडीह स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में औचक छापेमारी की. इधर एसडीएम की छापेमारी के बाद बाजार समिति के व्यवसायियों में हड़कंप मच गया. एसडीएम ने साफ कर दिया है, कि ना तो राज्य में और न ही जिले में खाद्यान्न की कमी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि घरों में जरूरत से अधिक सामानों को स्टॉक ना करें. इसके अलावा बाजार समिति को जन सुविधा केंद्रों के लिए अनाज व अन्य जरूरी सामान मुहैया कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने इस परिस्थिति में आम लोगों से बेवजह मामले को पैनिक नहीं करने और धैर्य और संयम बरतने की अपील की है. साफ कहा कि अनावश्यक भंडारण और कालाबाजारी के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त रवैया भी अपना सकता है.

शहर में क्षेत्रवार दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
जिले में प्रभावी ‘लॉक डाउनÓ के तहत जिला प्रशासन द्वारा प्रखंड एवं जिला स्तर पर साकची थाना में कंट्रोल रूम का गठन किया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में जिला कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार (9430794951) रहेंगे. वहीं सोनारी एवं कदमा के लिए रश्मि रंजन कार्यपालक दंडाधिकारी धालभूम (9304288649), टेल्को एवं बर्मामाइंस के लिए प्रमोद राम कार्यपालक दंडाधिकारी, धालभूम (7033691744), बिरसानगर एवं सिदगोड़ा के लिए रविन्द्र गगरई भूमि सुधार उप समाहर्ता धालभूम (8969907518), जुगसलाई एवं बहरागोड़ा में जगदीश प्रसाद यादव कार्यपालक पदाधिकारी जुगसलाई नगर परिषद (9431180439) आदि रहेंगे. सभी कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेंगे. आदेश के अनुपालन हेतु 31 मार्च तक पालीवार दंडाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी/कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है. विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा अपर जिला दंडाधिकारी(विधि व्यवस्था) रहेंगे.

सीएम कैंटीन कल से होगा शुरु
लॉक डाउन के दौरान असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा 26 मार्च से मुख्यमंत्री कैंटीन चालू करने का निर्णय लिया गया है. पूर्व की भांति ही मुख्यमंत्री कैंटीन 26 मार्च से चलेगा, किंतु मुख्यमंत्री कैंटीन मैं पैकेज किया हुआ भोजन 10 रु. में लोगों के लिए उपलब्ध होगा. लोग वहां भोजन खा नहीं सकेंगे बल्कि खाने के पैकेट को अपने घर ले जा सकते हैं. वहीं जिले में पूर्व से चल रहे 21 मुख्यमंत्री दाल-भात योजना की संख्या बढ़ाकर अब 32 कर दिया गया है. हर प्रखंड में दो-दो दाल भात योजना वहीं शहरी क्षेत्र में भी विभिन्न स्थानों पर 10 दाल भात योजना कल से ही प्रारंभ हो जाएगा, जहां 5 रु. में आम लोगों के लिए भोजन उपलब्ध होगा. दाल-भात योजना में अपने घर से बर्तन लेकर आना होगा अथवा भोजन पैक कराकर घर ले जाना होगा. दाल-भात योजना में बैठकर भोजन करने की व्यवस्था नहीं रहेगी.

शहर में 6 जनसुविधा केन्द्र आज से होगा शुरु
जिलेवासियों को राशन की कमी ना हो इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. पूर्वी सिंहभूम जिले में 6 जनसुविधा केन्द्र 25 मार्च से कार्यरत हो जाएंगे. ये जनसुविधा केन्द्र परसुडीह का मैती स्टोर, जुगसलाई में राजेश भंडार, बिष्टुपुर में अशोका एंड कंपनी, मानगो में अरूण स्टोर-सीताराम महेश्वरी, गोलमुरी में महेश भंडार, साकची में रसपाल स्टोर चिन्हित किए गए हैं. इन सुविधा केन्द्रों में आलू-25 रूपए, प्याज-25 रूपए, चावल मध्यम- 25 रूपए, आटा-28 से 30 रूपए, अरहर दाल-65 से 90 रूपए प्रति किलो के मूल्य पर उपलब्ध रहेंगे. इसके अतिरिक्त 23 जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को अगले आदेश तक जन सुविधा केन्द्र संचालित करने की स्वीकृति दी गई है. इन केन्द्रों में स्थानीय बाजार समिति से आलू, प्याज, चावल, आटा, दाल का क्रय कर आपूर्ति सुनिश्चित किया जाएगा. खाद्यान्न सामग्री के कालाबाजारी से संबंधी शिकायत हेतु जिला कंट्रोल रूम में 8083632535 पर सूचना दे सकते हैं.

जन वितरण प्रणाली जनसुविधा केन्द्र का स्थल
बारीडीह फौजा बागान (रामजीलाल शर्मा), विद्यापति नगर, सिदगोड़ा(चंद्रमणि तिवारी), बिरसानगर जोन नं. 8 (एस प्रभाकर), महतोपाड़ा रोड जुगसलाई (लाल सरदार), किताडीह रोड बागबेड़ा (अशोक बेहरा), हरहरगुटु (विजय कुमार सिंह), करनडीह रेलवे लाइन के निकट (शरद कुमार साहू), पुड़ीहासा सुंदरनगर (मयसा हांसदा), परसुडीह बाजार (सीसी स्टोर), सरजामदा (विनोद कुमार सिंह), कीताडीह (ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह), जवाहर नगर रोड संख्या 10 मानगो (मो. गफार), मानगो टैंक रोड (शंकर स्टोर), मनीफिट बाजार टेल्को (सुभाष आईच), प्लाजा मार्केट, पोस्ट ऑफिस के निकट टेल्को (जेजीसीसी ब्रां-21), खडंगाझार बाजार (कैलाश चंद्र अग्रवाल), गोविन्दपुर विवेक विद्यालय के निकट (राम पुकार सिंह), बर्मामाइंस कंचन नगर (रेणु देवी), बिष्टुपुर (जेजीसीसी ब्रां-24), शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 कदमा (शंकर झा), सोनारी नजदीक बाली चेला स्कूल (कृष्णा स्टोर), देवनगर साकची (रामनाथ सिंह), गोलमुरी बाजार(कैलाश अग्रवाल).

Share this News...