मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने उपायुक्त सरायकेला को निदेश दिया है कि हाता-चाईबासा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-220) पर जब तक पुल का निर्माण नहीं हो जाता। तबतक वैकल्पिक मार्ग यानी डायवर्सन का निर्माण करें। इस बात का ध्यान रखें कि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। यातायात सुगम करने को प्राथमिकता दें।
*यह है मामला….*
मुख्यमंत्री को ट्वीट के माध्यम से बताया गया कि हाता-चाईबासा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-220) पर राजनगर थाना क्षेत्र के मुरुमडीह में वर्षों पुराना पुल जर्जर स्थिति में है। एहतियातन प्रशासन ने भारी वाहनों का परिचालन सात फरवरी से बंद कर दिया है, जिससे भारी वाहनों का परिचालन पिछले 15 दिनों से ठप है। अभी तक न तो डायवर्सन बना और न ही पुल निर्माण के लिए कोई कार्रवाई हो रही है। उस वजह से व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है।