चांडिल: चांडिल प्रखंड क्षेत्र के एन एच 33 चैका थाना के समक्ष पुरे देष में करोना वायरस से रोकथाम के लीए प्रघानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोक डाउन के घोषणा बाद बेरीयर लगाकर बाहनो का जांच किया जा रहां है एवं बेवजह सड़क पर चलने बाले सभी बाहनो को सड़क किनारे रोक दीया जा रहा है. थाना प्रभारी सत्यवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि करोना वायरस से राकथाम के लीए एन एच 33 पर बेरीयर लगाकर सभी बाहनो का जांच किया जा रहा है एवं दुघ, गैस, खाद्यन, व ऐंबुलेंस, मरीज ले जा रहे जरुरी बाहने को ही आगे जाने दीया जा रहा है. उन्होने कहा कि जांच आगे भी जारी रहेंगा. इस दौरान थाना प्रभारी ने लोगो से बीना काम के सड़क व चैक चैराहे पर नही निकलने का अपील किया है.