रवि सेन
चांडिल : चांडिल अनुमंडल कार्यालय सभागार में मंगलबार को एसडीम डॉ बिनय कुमार मिश्र की अध्यछता में चांडिल रेलवे बाईपास सड़क का निर्माण को लेकर प्रबुद्ध जनो के साथ बैठक किया गया.बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चार महीने के अंदर चांडिल बाईपास सड़क का निर्माण कर लिया जाएगा.इस दौरान एसडीम ने कहा कि आवागमन में परेशानी न हो इसके लिए चांडिल दो नंबर रेलवे फाटक के पास से पितकी रेलवे फाटक तक तत्काल बाईपास सड़क को मरम्मती कर आवागमन के लिए खोला जाएगा.जिससे बड़ी व भारी वाहनों का परिचालन उस मार्ग से होते रहे जिससे चांडिल बाजार में जाम की स्थिति ना बने.उन्होंने कहा फाटक नो छः का एनओसी जिला इस्तर से नही मिल पाया है इस बैठक का हवाला देते हुए उपायुक्त मोहोदय के पास पत्र प्रेसित किया जाएगा. ओर जल्द ही उसका भी एनओसी प्राप्त हो जाएगा. एसडीएम ने कहा कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को देखते हुए एक मार्च से बाईपास सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा.इस अबसर पर रेलवे के अभियंता लव प्रिंस सैनी, एसडीपीओ धीरेंद्र नारायण बंका, बीडीओ प्रवेश कुमार साहू, सीओ प्रभात कुमार, जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश लायक, मानिक रतन चक्रवर्ती, झामुमो केंद्रीय सदस्य तरुण दे, चारु चांद किस्कु, क़ाबलु महतो, सुखराम हेम्ब्रम, पप्पू वर्मा, डॉ शिशिर चटर्जी, पंसस नंदिता चक्रवर्ती, दिवाकर सिंह,आशीष कुंडू, नबीन पसारी, चंदन वर्मा, मनोज सिंह, तारक नाथ खाँ, मनोज वर्मा,रज़िया सुल्ताना, अरुण सिंह, फ़कीरुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे.