रवि सेन
चांडिल: कपाली ओपी क्षेत्र के तामोलिया से दो युवक को एक देषी कट्टा, एक 3.5 बोर का खोखा एंव चोरी के मोटर साईकिल के साथ गिरफतार कर जेल भेजा गया. मामले के जानकारी देते हुए चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाघिकारी घीरेन्द्र नारायण बंका ने बताया कि पुलिस अघीक्षक को सुचना प्राप्त हुई कि तामोलिया क्षेत्र में दो लड़के हथियार के साथ मोटर साइकिल में घुम रहे है एवं बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक मे है. मामले पर कारवाई करते हुए ओपी प्राभारी प्रकाष रजक ने टीम का गठन कर बाहन चेकिंग करने लगे. चेकिंग के दौरान तामुलिया पंचायत भवन के पास पुलिस टीम को देखकर पल्सर मोटर साईकिल से आते हुए दो लड़के बाइक घुमाकर भागने लगे जिसे पुलिस द्वारा खदेड़कर पकड़ लीया. वही उनकी तलाषी लेने पर उनके पास से एक अवैघ देषी कट्टा व एक 3.5 बोर का खोखा बरामद हुआ. उन्होने बताया कि पकड़ाये गये युवक तामोलिया निवासी आकाष महतो एवं एक अन्य है. उन्होने बताया कि पूछताछ करने पर दोनो लड़को द्वारा बताया कि दोनो मोटर साइकिल चोरी का कार्य करता है तथा चोरी के पल्सर मोटर साइकिल पर लुट करने कि नियत से हथियार लेकर घुम रहे थे. उन्होने बताया कि जिस मोटरसाइकिल से ये लोग घुम रहे थे वह वाइक उन्होने तीन मार्च को जुबली पार्क के बाहर से चोरी कि थी. उन्होने कहा अपराघकर्मीयो ने बताया कि उन्होने एक और बाइक जुबली पार्क के पास से चुराई थी जिसे कोडरमा मे छिपा कर रखा था. चोरी के उक्त बाइक को भी जिला पुलिस द्वारा कोडरमा पुलिस की सहायता से बरामद कर लिया है तथा बरामद बाइक को कोडरमा थाना मे रखा गया है.