ऊर्जा संरक्षण व सड़क सुरक्षा से अवगत हुए विद्यार्थी

टेल्को गोपबंधु विद्यापीठ में क्विज प्रतियोगिता
जमशेदपुर : टेल्को स्थित गोपबंधु विद्यापीठ में क्लास 7-8 को एक ग्रुप में तथा 9-10 को दूसरे ग्रुप में विभाजित कर दो दिवसीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में सातवीं-आठवीं के लिए ”ऊर्जा संरक्षण” तथा नौवीं-दसवीं के लिए ”सड़क एवं स्वास्थ्य सुरक्षा” विषय तय तंग.
प्रतियोगिता का उदघाटन करते हुए विद्यालय के सचिव वृन्दावन साहू ने कहा कि यहां के विद्यार्थी काफी मेधावी है, मगर जरुरत है कठिन परिश्रम करने की. प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. कहा कि उनका उददेश्य विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण एवं सडक सुरक्षा के नियमों के साथ- साथ कोविड 19 की विस्तृत जानकारी प्रदान करना है.

प्रतियोगिता के परिणाम
ग्रुप ए : (क्लास 7 और 8)
प्रथम-संगीता मुखी और शीतल लोहार. द्वितीय-बिजय पात्रो व रूपचन्द गोराई तथा तृतीय-पुष्पा कारवा व रोहन पूर्ति.
श्रोताओं के बीच पुरष्कार प्राप्त करनेवाले : अनिता कुमारी, अमित कुमार और मुस्कान कुमारी.

ग्रुप B : (क्लास 9 और 10)
प्रथम-श्रुति सरकार और जूली बेरा. द्वितीय-अरूप दास व पूजा कर्मकार तथा तृतीय-रिशु सिंह व श्रीधर बाग.
श्रोताओं के बीच पुरष्कार प्राप्त करनेवाले : नवीन दास व बिजय त्रिपाठी.
कार्यक्रम का संचालन स्कूल की वाइस-प्रिंसिपल मंजू कुमारी तथा धन्यवाद् ज्ञापन नीलम प्रभात ने किया. कार्यक्रम में प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी सहित वरिष्ठ शिक्षक बीबी दास, नीलम प्रभात, निकी श्वेता, सुनीता कुमारी, पी कामेश्वरी, एलके पटनायक, एससी नायक, सीआर मोहंती, पीके राऊत्रे, ऋषव श्रीवास्तव समेत दर्जनों विद्यार्थी उपस्थित थे.

Share this News...