स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड सरकार से प्राप्त आदेश के आलोक में उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्री रविशंकर शुक्ला द्वारा आवश्यक सेवाओं को छोड़कर जिला कार्यालय एवं अधीनस्थ सभी कार्यालय को दिनांक 31 मार्च 2020 तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों की छुट्टी 31 मार्च 2020 तक रद्द करने का आदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया है। सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वह घर से सरकारी कार्य का निष्पादन करें तथा जिला मुख्यालय में ही रहें जिससे आवश्यकता पड़ने पर कार्यालय प्रधान द्वारा उन्हें कार्यालय में बुलाया जा सके। जिन पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना वायरस के रोकथाम एवं जागरूकता हेतु विधि व्यवस्था, चेक पोस्ट, सर्विलांस कंट्रोल रूम से संबंधित जिम्मेदारी दी गई है वे संबंधित आदेश के आलोक में सोशल डिस्टेंसिंग तथा एक-दूसरे से कम से कम 1 मीटर की न्यूनतम दूरी सुनिश्चित करते हुए एवं मास्क तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए अगले आदेश तक अपने कर्तव्यों का निर्वहन सुनिश्चित करेंगे।