*प्रोटेक्टिव शील्ड युक्त विशेष बेड का ट्रायल रन होगा कल*
============================
*लॉक डाउन में समर्थन के लिए उपायुक्त ने जिला वासियों के सहयोग की सराहना की और निरंतर सहयोग की अपेक्षा की*
=====
*उपायुक्त श्री अरवा राजकमल, जिले के पुलिस अधीक्षक श्री इंद्रजीत महाथा और उप विकास आयुक्त श्री आदित्य रंजन ने आज चक्रधरपुर स्थित साउथ ईस्टर्न रेलवे अस्पताल का निरीक्षण किया गया। उपायुक्त ने बताया कि सभी वरीय पदाधिकारियों के द्वारा कोरोना के इलाज के लिए समर्पित रेलवे अस्पताल और यहां स्थित आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया गया है। अस्पताल में की गई व्यवस्थाओं के प्रति उपायुक्त ने संतोष जताया। उन्होंने कहा कि मेडिकल टीम, सैनिटाइजेशन, साफ़ सफ़ाई की काफी बेहतर व्यवस्था की गई है। इसके लिए उपायुक्त ने सीएमएस, सिविल सर्जन सहित उप विकास आयुक्त की पूरी टीम की सराहना की जिन्होंने मेहनत करके काफी कम समय में बेहतरीन सुविधाओं से युक्त कोविड-19 स्पेशलाइजेशन अस्पताल को सुसज्जित किया है।*
*कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बनाए गए विशेष तरह के बेड का ट्रायल रन कल आयोजित किया जाएगा*
उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल में चिकित्सा के आधुनिकतम उपकरणों के साथ एक अच्छा स्वच्छ वातावरण बनाया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि अस्पताल में विशेष तरह के बेड की भी व्यवस्था की जा रही है जिससे कि यदि कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाया जाता है तो उसको एक सुरक्षा कवच (प्रोटेक्टिव शील्ड) के साथ उस बेड में रख सकते हैं। इसका एक ट्रायल रन कल आयोजित किया जाएगा। ट्रायल रन में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा से संबंधित पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा जिससे कि उनको यह जानकारी हो जाए कि यदि कोई कोरोना के संक्रमण का केस आता है तो उनको किस तरह से अस्पताल में भर्ती कराना है और भर्ती कराने के समय किस तरह की सावधानियां अपनाई जानी हैं।
*लॉक डाउन के दौरान घरों में बने रहें- आवश्यकता पड़ने पर 1950 में फोन करके सेवा प्राप्त करें*
उपायुक्त ने बताया कि अभी तक जिले में कोरोना संक्रमण का कोई भी केस नहीं आया है। लॉक डाउन के दौरान जिला वासी बहुत अच्छा सहयोग कर रहे हैं। लगातार इसी तरह का सहयोग करते रहें। लोग अपने घर में रहें और किसी भी आवश्यक सेवा की जरूरत पड़ने पर 1950 में फोन करके सेवा ले सकते हैं।
*कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:*
————————————————–
*डिस्ट्रिक्ट कॉल सेंटर- 1950 / 8986607626*