रवि सेन
चांडिलः ईचागढ़ बिधानसभा के चांडिल, नीमडीह, ईचागढ़, कुकड़ू व कपाली में चरमराई बिजली व्यवस्था को लेकर विधायक सविता महतो ने शनिवार को बिजली विभाग के जीएम अरबिंद कुमार से जमशेदपुर में मुलाकात कर समस्याओं को जल्द समाधान करने को कहा. विधायक ने जीएम से कहा कि क्षेत्र में बिजली नहीं रहने से हाथी का आतंक काफी जोरों पर है और आए दिन हाथी द्वारा लोगों को जान ली जा रही है जिससे क्षेत्र की जनता परेशान है. उन्होंने जीएम से ईचागढ़ बिधानसभा क्षेत्र में 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने को कहा.उन्होंने कहा एक और जनता लॉक डाउन में परेशान है वहीं दूसरी ओर बिजली नहीं रहने के कारण इन भीषण गर्मी में जनता त्रस्त है. उन्होंने जीएम से कहा कि ईचागढ़ के रुगड़ी स्थित सब स्टेशन में विगत तीन महीने से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है जिससे ईचागढ़ प्रखंड के जनता बीन बिजली के आफत झेल रहा है. वहीं विधायक ने जीएम से जल्द से जल्द ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 24 घंटे बिजली आपूर्ति बहाल करने का मांग किया है. साथ ही क्षेत्र में खराब पड़े कारकीडीह, चुनिडीह, रोयाडीह, हेंसालोंग, हाईतिरुल, ओड़िया मे ट्रांसफार्मर को बदल कर नया ट्रांसफार्मर लगाने को कहा है. जीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एसी चाईबासा से फोन पर वार्ता कर दो दिनों के अंदर ईचागढ़ के रुगड़ी में ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया. इस अबसर पर केंद्रीय सदस्य काब्लू महतो उपस्थित थे.