रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में सप्ताहिक हाट व दो बजे के बाद सभी मंडी, बजार आदि बंद रखने के सरकारी आदेश के बाद किसानों को आर्थिक क्षति का सामना करना पङ रहा है. किसान कङी मेहनत कर अपने खेत मे सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं मगर लाँकडाउन मे सरकारी फरमान के बाद हाट बाजारों व बाहर से आने वाले थोक क्रेताओं का आना बंद होने से सब्जी बीक नही रहा है. जिससे किसानों को औने पौने दामों मे ही गांव मुहल्ले मे खेत से लाए ताजा सब्जी को बेचना पङ रहा है. इस संबंध में रूईटीकरा गांव के किसान सोहन सिंह मुंडा व जोजोडीह के शंकर सिंह मुंडा ने बताया कि टमाटर व भींडी बेचने तमाङ के भुंईयाडीह डेली मार्केट गये मगर वहां तीन रूपये कुछ टमाटर बेचने के बाद घर लाकर मवेशियों के लिए फेंक दिया. वहीं भींडी अभी भी बोरा मे रखा हुआ है. किसानों ने बताया कि हाट बाजार बंद होने से सब्जियां बर्वाद हो रहा है जिससे किसानों का आर्थिक क्षति हो रहा है.