ईचागढ़ पुलिस ने गुम हुए तीन मोबाइल वरामद कर सौंपा

रवि सेन
चांडिल : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव के खोए हुए तीन कीमती मोबाइल को ईचागढ़ पुलिस ने वरामद कर तीनों मोबाइल मालिकों को सौंपा. इस संबंध मे ईचागढ़ थाना प्रभारी प्रकाश यादव ने बताया कि काठघोङा के सुखदेव कर्मकार, खिरी के कृष्ण चन्द्र प्रामाणिक व हुण्डी गांव के बुद्धेश्वर महतो ने अपना मोबाइल गुम होने का कुछ दिन पहले थाना में सनहा दर्ज कराया था. जिसे ईचागढ़ पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए हर पहलू पर जा़च करते हुए सभी ओप्पो कंपनी का महंगा मोबाइलों को वरामद कर मोबाइल मालिक को सौंप दिया.

Share this News...