रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के मिलनचैक स्थित सितु पंचायत भवन परिसर मे शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सरायकेला जिले के प्रभारी उपायुक्त सह डीडीसी संजय कुमार सहित जिला व प्रखंड स्तर के कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. वही इस कार्यक्रम में अधिकारीयों के समक्ष मौजूद आम जनता ने अपनी समस्याओं को रखा. इस दौरान लोगो ने पेंशन, राशन कार्ड, गैस कनेक्शन, पानी, सड़क एवं स्कूलो में शिक्षकों की कमी होने की समस्या से अवगत कराया. लोगों ने मिलनचैक में टीओपी व उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने का मांग किया. वही इस दौरान झामुमो नेता मो० मुरतेज ने विस्थापित क्षेत्र में डैम के अंदर तालाब निर्मण का बात रखा. साथ ही लोगो ने ट्रेक्टर के नाम पर तिरूलडीह बैक आँफ इंडिया से फर्जी ढंग से लोन निकालकर किसानों को फंसाने का मामला व तिरूलडीह सड़क मे रैयतों का भूगतान नही करने आदि का समस्या उठाया. वही तुता पंचायत के सचिव पर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र में पैसा मांगने का आरोप लगाया जिसमें बीडीओ सत्येंद्र महतो ने विभागीय कारवाई करने कि बात कही. टीओपी के मामले पर चांडिल के एसडीपीओ धीरेंद्र नारायण बंका ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजें जाने की बाते कही. वहीं डीडीसी ने महिला समुहों के बीच 16 लाख का चेक व 3 लाख 27 हजार का ऋण का वितरण, तीन विकलांग के बीच ट्राई साईकिल, 4 किसानों को पंप सेट व 11 लाभूकों के बीच पेंशन का वितरण किया. वही इस कार्यक्रम मे सखी मंडल के सदस्यों को मोबाइल, टैब, व बैग का वितरण किया गया. मौके पर एसडीएम डा० विनय कुमार मीश्र, एसडीपीओ धिरेन्द्र नारायण बंका, डीएसओ प्रियंका सिंह, परियोजना पदाधिकारी, जिप उपाध्यक्ष अषोक साव, जीप सदस्य पिंकी देवी, रामकली माहतानी, प्रमुख आलोमनी देवी, बीडीओ सत्येन्द्र महतो, सीओ अभिषेक कुमार, मुखिया पंचानन पातर, रामेष्वर उरांव, कृष्ण सिंह मुंडा, भीष्म देव महतो, नयन सिंह मुंडा,डा0 भुष्ण मुर्मू, रंजीत टुडू, राखोहरी सिंह मुंडा, अमर नाथ यादव, शीव कुमार साव आदि उपस्थित थे.
झामुमो ने सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का किया विरोध
फोटो
जनता आपके द्वार कार्यक्रम का झारखंड मुक्ति मोर्चा के सदस्यों ने विरोध किया. इस संबंध मे प्रखंड सचिव अभय कुमार यादव ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम एक दिखावटी है. उन्होने कहा कि जनताओं का सवालों का त्वरित कारवाई होना चाहिए मगर ऐसा कुछ नही हूआ. झामुमो कार्यकर्ताओं ने विशेष प्रमंडल, ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्लद हटाने का भी मांग किया. मौके पर राम प्रसाद महतो, गुप्तेश्वर महतो, हृदय रंजन, दिवाकर कैवर्त, सुरजन स्वांसी, दिलेश्वर महतो आदि उपस्थित थे.